मेरठ और अमरोहा चीनी मिल में लगेंगे नए प्लांट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में गन्ना की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी सरकार अमरोहा जिले के गजरौला सरकारी चीनी मिल में नए प्लांट लगाने जा रही हैं। इसको लेकर स्वीकृति दे दी गई हैं। 

वहीं मेरठ जिले में स्थित चीनी मिल में करीब 120 करोड़ रुपये की लागत से डिस्टलरी लगाई जाएगी। इसके लिए यूपी कैबिनेट ने गन्ना विकास व चीनी उद्योग विभाग द्वारा लाये गए प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी हैं। इससे  डिस्टलरी लगाने का रास्ता साफ हो गया हैं। 

अमरोहा जिले के गजरौला सरकारी चीनी मिल में नए प्लांट को लेकर सरकार ने हरी झंडी दी हैं। सरकार के इस फैसले से चीनी मिल में गन्ने पेराई की छमता 2500 टन प्रतिदिन से बढ़कर 4900 टन प्रतिदिन हो जायेगा। इससे किसानों को फायदा होगा।

वहीं मेरठ के चीनी मिल में 60 हजार लीटर प्रतिदिन की छमता वाली डिस्टलरी लगाई जाएगी। इसको लेकर यूपी कैबिनेट में प्रस्ताव लाया गया था, जिस प्रस्ताव पर स्वीकृति मिल गई हैं। बहुत जल्द डिस्टलरी लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

0 comments:

Post a Comment