छोटे बच्चों को ऐसे दें अच्छे संस्कार?
1 .छोटे बच्चों को अच्छे संस्कार देने के लिए उनसे हमेशा आप कहकर बात करें। इससे वो भी सबको आप कहकर बात करेंगे।
2 .छोटे बच्चों को अच्छे संस्कार देने के लिए उन्हें बताएं की क्या बुरे होते हैं और क्या अच्छे होते हैं। इससे उनमे संस्कार की भावना जन्म लेगी।
3 .छोटे बच्चों को संस्कार देने के लिए उन्हें पैर छूने की आगत लगाए और बताये की बड़ों का पैर छूना अच्छी बात होती हैं।
4 .बच्चे आगे चलकर अच्छा इंसान बने इसके लिए उनके मन में दया और प्रेम होना बेहद अनिवार्य है। इसलिए उन्हें जीव-जंतु, पेड़-पौधों से प्रेम करना सिखाएं।
5 .बच्चों को अपने घर के बुजुर्गो का ख्याल रखना सिखाएं तथा उन्हें मंदिर लेकर भी जाये, इससे उनके मन पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
0 comments:
Post a Comment