खबर के अनुसार गुजरात में किसी व्यक्ति को जमीन की खरीद व बिक्री के दौरान किसी तरह के धोखाधड़ी का सामना करना ना पड़े, इसी को देखते हुए सरकार ने जमीन के भूलेख को ऑनलाइन किया हैं ताकि लोग आसानी से जमीन की डिटेल्स जान सकें।
आपको बता दें की गुजरात सरकार के राजस्व विभाग ने भूलेख 7/12 रिकॉर्ड ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया है। गुजरात में अब कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का नक्शा खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन डाऊनलोड कर सकता हैं।
अहमदाबाद, गांधीनगर और सूरत में जमीन की भूलेख देखें ऑनलाइन?
1. वेबसाइट https://revenuedepartment.gujarat.gov.in/ पर जाये।
2. अब आप Land Records (7/12) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद View Land Record Rural को चुनें।
4. अब Land Record Detail को चुने।
5. अब Survey/Block Number चुनें।
6. Bhulekh Gujarat विवरण चेक करें।
7. अब आप भूलेख गुजरात 7/12 रिकॉर्ड डाउनलोड करें।
0 comments:
Post a Comment