गुजरात : नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड आनंद में वैकेंसी

गुजरात : नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड आनंद में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर नोटिश जारी किया गया हैं। अगर आप यहां नौकरी करना चाहते हैं तो आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पदों का विवरण : नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड आनंद में  Head and Admin, Assistant Executive, Intern, Company Secretary आदि के पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार B.Com, CA, ICWA, M.Com, MBA/PGDM आदि निर्धारित किया गया हैं। 

चयन प्रक्रिया :  नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड आनंद के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट और इंटरव्यू के द्वारा होगा। 

आवेदन की तिथि : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 12 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन समाप्त हो जायेगा। 

आवेदन प्रक्रिया : आप नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड आनंद के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : http://careers.nddb.coop/SitePages/Career-Opportunities-Jobs.aspx

वेतनमान : नियमानुसार। 

नौकरी करने का स्थान : आनंद, गुजरात।

0 comments:

Post a Comment