खबर के अनुसार गोरखपुर में रीजनल फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर मुंबई के फिल्म निर्माता अंकुर गर्ग ने प्रदेश सरकार के साथ अनुबंध (एमओयू) किया है। वहीं रीजनल फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जमीन की तलाश की जा रही हैं।
बता दें की गोरखपुर में रीजनल फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर फिल्म निर्माता के द्वारा 500 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। इससे गोरखपुर के प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। साथ ही साथ इससे करीब 2000 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
गोरखपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से फिल्म निर्माता अंकुर गर्ग ने इन्वेस्टर समिट में फिल्म सिटी के लिए अनुबंध किया है। जुलाई 2023 से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा। गोरखपुर में रीजनल फिल्म सिटी बनने से भोजपुरी, नेपाली, अवधी, बुंदेलखंडी, बृज व अन्य क्षेत्रीय सिनेमा को उभरने का मौका मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment