पटना : बिहार में होगी 212 पदों पर नर्सिंग ट्यूटर्स की नियुक्ति

पटना : बिहार में नर्सिंग ट्यूटर्स की नियुक्ति होने वाली हैं। इसके लिए  बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने स्वास्थ्य विभाग को 212 नामों की अनुशंसा भेज दी हैं। आयोग से अनुशंसा मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इन लोगों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जा रहा हैं।

खबर के अनुसार बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने टयूटर पद के लिए परीक्षा ली थी और इसका परिणाम भी जारी कर दिया था। आयोग ने अब इस परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले सभी 212 नामों की अनुशंसा विभाग को भेजी हैं। अब विभाग के द्वारा काउंसिलिंग किया जायेगा। 

बता दें की स्वास्थ्य विभाग ने दो और तीन मई को इन चयनित उम्मीदवारों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया हैं। काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन उम्मीदवारों को नियुक्ति किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थी काउंसिलिंग की निर्धारित तिथि को उपस्थिति रहें। 

0 comments:

Post a Comment