खबर के अनुसार वाराणसी के गंजारी गांव में क्रिकेट स्टेडियम के लिए जिला प्रशासन ने 121 करोड़ रुपये का मुआवजा देकर 32 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया हैं। इसी जमीन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा।
आपको बता दें की इस स्टेडियम का निर्माण पीपीपी मॉडल के आधार पर किया जायेगा। साथ ही साथ स्टेडियम का संचालन भी इसी पीपीपी मॉडल के तहत होगी। कंपनी चयन करने के लिए मंगलवार से चार जून तक ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी।
यूपीसीए ने इसको लेकर अपनी वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध कराई हैं। बता दें की कंपनी चयनित होने के बाद स्टेडियम का निर्माण 30 महीने के अंदर पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद वाराणसी में भी इंटरनेशनल मैच आयोजित किये जा सकेंगे।
0 comments:
Post a Comment