मौसम विभाग ने आज यानि की मंगलवार को बिहार के पटना, बांका, जमुई, सुपौल, नवादा और औरंगाबाद जिले में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ इन जिलों में रहने वाले लोगों को लू से बचने की सलाह दी हैं और सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं पूर्वी पश्चिम चंपारण, छपरा, भागलपुर, सीवान, बक्सर, मुंगेर, खगड़िया समेत 23 जिलों में अगले 48 घंटे तक हीट वेव की संभावना जताई हैं। इन जिलों में रहने वाले लोगों को आज भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा और लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।
सोमवार को पटना, गया, खगड़िया, बांका, नवादा, रोहतास, शेखपुरा में 12 से 3 बजे के बीच तापमान 44 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया। जबकि प्रदेश के 14 जिलों में तापमान 43 डिग्री के आस-पास रिकॉर्ड किया गया हैं। इसलिए लोग दोपहर के समय धूप में निकलने से बचें।
0 comments:
Post a Comment