यूपी के बांदा, वाराणसी, बलिया, मऊ समेत इन जिलों में चलेगी गर्म हवाएं

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने आज यूपी के बांदा, वाराणसी, बलिया, मऊ समेत कई जिलों में गर्म हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं। 

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने वाराणसी, मऊ, बलिया, जालौन, हमीरपुर, झांसी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ जिले में येलो अलर्ट जारी किया हैं। 

बता दें की इन जिलों में आज गर्म हवाएं चलेगी और लोगों को तेज गर्मी का भी सामना करना पड़ेगा। दरअसल उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तीखी गर्मी के साथ गर्म हवाओं ने दस्तक दे दी हैं इसलिए लोग घर से पूरी सावधानी के साथ ही निकले। 

गर्मी में इन बातों का रखें ध्यान?

बॉडी को हाइड्रेट के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं। 

घर से निकलते समय पानी, छाता, स्कार्फ हमेशा साथ रखें।

गर्मी में जब तक बहुत जरूरत न हो तबतक बाहर न निकलें।

आप दही, छाछ, नींबू पानी, ग्लूकॉन डी, लस्सी, नारियल पानी, फलों का जूस आदि का सेवन करें। 

गर्मियों में पसीने से घमौरियां और रैशेज बचने के लिए सिंथेटिक, पॉलिएस्टर, सॉटिन जैसे कपड़े न पहने। 

0 comments:

Post a Comment