बक्सर : बिहार में इन जमीनों की रजिस्ट्री 100 रुपये में

बक्सर : बिहार में अगर किसी व्यक्ति को पारिवारिक बंटवारे के द्वारा कोई जमीन मिलती हैं तो आप उस जमीन की रजिस्ट्री मात्र 100 रुपये में कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार ने पारिवारिक बंटवारे की जमीन का निबंधन सभी निबंधन कार्यालयों में मात्र सौ रुपये में कर दिया हैं। 

खबर के अनुसार बिहार में आये दिन जमीन का बंटवारा होता हैं। लेकिन बहुत से लोग बंटवारे के बाद जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराते हैं जिसके कारण भविष्य में भाईयों के बीच बाद-विवाद की समस्या होती हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने मात्र 100 रुपये मे जमीन रजिस्ट्री के निर्देश दिए हैं।

बता दें की सरकारी आदेश के बाद मात्र 50 रुपया स्टांप और 50 रुपया फीस के साथ रजिस्ट्री किया जाता हैं। लेकिन बहुत से लोगों को इसके बारे में सही जानकारी नहीं हैं जिसके कारण बिहार में अब भी बहुत से लोग पारिवारिक बंटवारे के बाद जमीन की रजिस्ट्री नहीं करा रहे हैं। 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में संपत्ति को लेकर हो रहे विवाद काे खत्म करने के लिए पैतृक संपत्ति बंटवारा निबंधन कानून बनाया हैं। जिसके तहत बंटवारानामा की रजिस्ट्री में मात्र 100 रुपए लगेंगे और आपके नाम से जमीन की रजिस्ट्री हो जाएगी।

0 comments:

Post a Comment