यूपी के अयोध्या, कानपुर, बाराबंकी समेत 10 नदियों पर बनेंगे नए पुल

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के अयोध्या, कानपुर, बाराबंकी समेत कई जिलों के 10 नदियों पर नए पुल बनाये जाएंगे। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश में गंगा, यमुना समेत अन्य कई नदियों पर 10 नए बड़े पुलों के बनाने की तैयारी पीडब्ल्यूडी ने शुरू कर दी हैं। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इन सभी पुलों का का शिलान्यास करा दिया जायेगा। 

पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने मीडिया को जानकारी देते हुए  कहा है की प्रदेश के अलग-अलग नदियों पर 22 बड़े पुल प्रस्तावित हैं। पुलों के निर्माण से पहले उसकी उपयोगिता व लाभान्वित होनेवाली आबादी के बारे में आकलन किया जा रहा हैं।

यूपी के अयोध्या, कानपुर, बाराबंकी समेत 10 नदियों पर बनेंगे नए पुल?

अयोध्या में सरयू नदी पर। 

बाराबंकी के रामनगर में सरयू नदी पर।

झांसी के गरौठा में बेतवा नदी पर पुल बनेंगे। 

जालौन के कालपी में यमुना नदी पर पुल बनेंगे। 

कुशीनगर के खड्डा में नारायणी नदी पर पुल बनेंगे। 

महाराजगंज के सिसवां में छोटी गंडक पर पुल बनेंगे। 

पीलीभीत के पूरनपुर में शारदा नदी पर दो पुल बनेंगे। 

शाहजहांपुर में रामगंगा व बैंगूलगू नदी पर पुल बनेंगे। 

हमीरपुर में बेतवा और औरैया के दिबियापुर में पुल बनेगा।

फतेहपुर के खागा में यमुना नदी पर नए पुल के प्रस्ताव दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment