राजस्थान के अजमेर, जयपुर, जोधपुर समेत 15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: राजस्थान में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने राजस्थान के अजमेर, जयपुर, जोधपुर समेत 15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं। 

खबर के अनुसार बिपरजॉय तूफान के प्रभाव से आज अजमेर, जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर, टोंक, सवाईमाधोपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा और करौली में बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

बता दें की तूफान के खतरा को देखते हुए जोधपुर यूनिवर्सिटी ने असर वाले इलाकों में 16 और 17 जून को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। वहीं 17 से 19 जून को हाेने वाले स्टेट ओपन के एग्जाम भी तूफान के कारण स्थगित कर दिया गया हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज राज्य के 15 जिलों में इस तूफान का असर देखने को मिल सकता हैं।  बिपरजॉय के कारण तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती हैं। 17 जून को भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुई हैं। जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

0 comments:

Post a Comment