बिहार के बक्सर में 16 जून को लग रहा रोजगार मेला

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बक्सर से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के बक्सर में एकबार फिर से 16 जून को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार 8वीं, 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास युवा इस रोजगार मेला में उपस्थित होकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इस रोजगार मेला में कंपनी के द्वारा 50 पदों पर चयन किया जायेगा। युवाओं का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा। 

बता दें की रोजगार मेला सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन में आयोजित हो रहा हैं। आप तय समय के अंदर पहुंच जाए। 

रोजगार मेला में टाटा मोटर्स टुम्बलड्र, टीसीएफएम कंपनियों के द्वारा युवाओं का चयन किया जायेगा। चयनित युवाओं को 12500-14000 प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी। 18-45 वर्ष के युवक-युवतियों को इस रोजगार मेला में आमंत्रित किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment