बिहार के पटना में सभी स्कूल 24 जून तक बंद, आदेश जारी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी पटना में पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए पटना के सभी स्कूलों को 24 जून तक बंद कर दिया गया हैं। इसको लेकर डीएम के द्वारा आदेश जारी किये गए हैं।

खबर के अनुसार पटना में भीषण गर्मी की वजह से डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बड़ा निर्णय लेते हुए 12वीं तक के सभी स्कूल के साथ साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को भी 24 जून तक बंद करने के आदेश दिए हैं। इसका पालन सभी स्कूलों को अनिवार्य रूप से करना होगा। 

आपको बता दें की बिहार के कई जिलों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही हैं। खास कर पटना जिले में लोगों को हर दिन लू और हीट-वेव का सामना करना पड़ रहा हैं। इसी को देखते हुए पटना के डीएम ने सभी स्कूलों को खोलने पर रोक लगा दी हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो से तीन दिनों तक पटना के लोगों को लू और हीट-वेव से छुटकारा मिलने की कोई उम्मीद नहीं हैं। वहीं तापमान में भी किसी तरह की कोई गिरावट नहीं आएगी और लोगों को अभी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

0 comments:

Post a Comment