महाराजगंज में 24 जून को होगा सामूहिक विवाह का आयोजन

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के महाराजगंज में 24 जून को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। साथ ही साथ नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया हैं। 

खबर के अनुसार 24 जून को महाराजगंज जिले में पांच स्थानों पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। इसमें पात्र लोगों की शादी कराई जाएगी। बता दें की खंड विकास अधिकारियों से पात्र जोड़ों के बारे में जानकारी मांगी गई है।

महाराजगंज में 24 जून को होगा सामूहिक विवाह का आयोजन?

1 .ब्लॉक परिसर निचलौल में सिसवा व निचलौल के पात्र जोड़ों का विवाह होगा। 

2 .परतावल ब्लॉक परिसर में नगर पंचायत पनियरा व परतावल के पात्र जोड़ों का विवाह होगा। 

3 .शहर के महालक्ष्मी लॉन में सदर, घुघली, मिठौरा ब्लॉक और चौक के पात्र जोड़ों का विवाह होगा। 

4 .लक्ष्मीपुर ब्लॉक में नौतनवां व लक्ष्मीपुर ब्लॉक के साथ ही नौतनवां व सोनौली के पात्र जोड़ों का विवाह होगा। 

5 .सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज फरेंदा में फरेंदा, धानी व बृजमनगंज ब्लॉक के साथ ही नगर पंचायत फरेंदा व बृजमनगंज के पात्र जोड़ों का विवाह होगा। 

0 comments:

Post a Comment