यूपी के बलिया में 5 स्थानों पर बनेगी सीसी रोड व नाली

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के बलिया से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के बलिया में 5 स्थानों पर सीसी रोड व नाली का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर शासन के द्वारा स्वीकृति मिल गई हैं। बहुत जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। 

खबर के अनुसार कुछ दिन पहले लोक निर्माण विभाग ने गड्ढामुक्त अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव वाले मार्गों को चिह्नित किया था। साथ ही साथ इसका प्रस्ताव बनाकर शासन के पास भेजा था। अब शासन की ओर से इसकी स्वीकृति मिल गई हैं। 

बता दें की बलिया जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 87.37 लाख की लागत से सीसी रोड और पक्की नाली का निर्माण कराया जाएगा। इसके निर्माण होने से लोगों की कई तरह की परेशानी दूर हो जाएगी। साथ ही साथ लोगों का आवागवन भी सुगम हो जायेगा। 

यूपी के बलिया में 5 स्थानों पर बनेगी सीसी रोड व नाली?

इंदरपुर दलित बस्ती में लागत 20 लाख।

सुलई दलित बस्ती में लागत 9.85 लाख।

खड़सरा दलित बस्ती में लगात 16.90 लाख।

संवरुपुर दलित बस्ती में लागत 24.10 लाख।

हसनपुर बछईपुर बस्ती में लगात 16.52 लाख।

0 comments:

Post a Comment