बिहार के पटना-भोजपुर समेत कई जिलों में बारिश की चेतावनी

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को पटना-भोजपुर समेत कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी किया गया हैं। इन जिलों में कुछ स्थान पर आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना हैं। 

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने बुधवार को पटना-बांका-भोजपुर-नालंदा-अरवल-नवादा आदि जिलों के लिए आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया था। बुधवार को इन जिलों में कई स्थान पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई थी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं। 

वहीं गुरुवार को भी बिहार के कई जिलों में बारिश-वज्रपात होने की संभावना है। पटना तथा उसके आस-पास के जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को भी हल्की बारिश हो सकती हैं। जिससे तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से छुटकारा मिलेगा। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिम विझोव के कारण मानसून कोसी छेत्र में ही रूक गया हैं। जिससे की उत्तर बिहार के समस्तीपुर समेत अन्य जिलों में मानसून को आने में तीन से चार दिन का समय लगेगा। इसके बाद इन जिलों में बारिश होगी। 

0 comments:

Post a Comment