बता दें की आप राजस्व विभाग की वेबसाइट पोर्टल पर जा कर आसानी के साथ बिहार के सभी जिलों के जमीन की सर्किल रेट जान सकते हैं। बिहार में ग्रामीण इलाकों के जमीन का सर्किल रेट अलग और शहरी इलाके के जमीन का सर्किल रेट अलग होता हैं।
बिहार में जमीन का सर्किल रेट करें चेक?
1 .जमीन का सर्किल रेट चेक करने के लिए राजस्व विभाग की वेबसाइट को ओपन करें।
2 .अब आप आधिकारिक वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पर डायरेक्ट भी जा सकते है।
3 .अब होम पेज से जमीन का सर्किल रेट पता करने के लिए View MVR के विकल्प पे क्लिक करे।
4 .इसके बाद आप MVR Details में दिए गये जानकारियों को सही-सही सलेक्ट करें।
5 .सबसे पहले पहले Registration Office को सलेक्ट करे। इसके बाद अपने Circle Name को सलेक्ट करें। फिर Thana Code को सलेक्ट करें।
6 .अब आप जमीन का सर्किल रेट देख सकते हैं। व्यावसायिक, आवासीय, डेवलपिंग एरिया और धनहर आदि का जमीन का सर्किल रेट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

0 comments:
Post a Comment