बिहार के भागलपुर, दरभंगा, पूर्णिया समेत इन जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने बिहार के भागलपुर, दरभंगा, पूर्णिया समेत कई जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी जारी किया हैं। इन जिलों में कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को उत्तर बिहार के सभी जिलों में बारिश के साथ साथ वज्रपात और मेघगर्जन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि दक्षिण बिहार के एक-दो जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई हैं।

आपको बता दें की बिहार के मुंगेर, मधुबनी, बांका, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, लखीसराय में आंधी पानी का अलर्ट जारी किया गया हैं। वहीं सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश की संभावना हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 21, 22 और 23 जून को पटना सहित दक्षिण बिहार में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी। 21 जून से दक्षिण बिहार के जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू होगा। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment