खबर के अनुसार शनिवार को गुजरात के जामनगर, मोरबी, द्वारका, कच्छ, बनासकांठा एवं पाटण जिलों में कई स्थानों पर गरज के साथ अतिभारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं इन जिलों में कहीं-कहीं पर बहुत तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
बता दें की मौसम विभाग ने आज गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट, अरवल्ली, महेसाणा, साबरकांठा और पोरबंदर में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई हैं। जबकि राज्य के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।
वहीं रविवार को भी साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद, मोरबी और बनासकांठा जिले के कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना हैं। साथ ही साथ गुजरात के कई जिलों में 80 से 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं।

0 comments:
Post a Comment