खबर के अनुसार बिहार में जमीन के खतियान के लिए लोगों को सरकारी दरफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थें। लेकिन नई व्यवस्था के तहत लोग ऑनलाइन के द्वारा जमीन के खतियान को आसानी के साथ डाऊनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट ले सकते हैं।
बिहार में खाता, खसरा, मौजा या रैयत के नाम से खोजे खतियान?
1 .सबसे पहले वेबसाइट https://land.bihar.gov.in//Ror/RoR.aspx को सर्च करें।
2 .इस वेबसाइट पर आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करें, इसके बाद अंचल के नाम पर क्लिक करें।
3 .अब अंचल चुनने के बाद आपको मौजा के नाम पर क्लिक करना होगा।
4 .अब आप खाता, खसरा, मौजा या रैयत के नाम से जमीन का खतियान खोज सकते हैं।
5 .खाता, खसरा से खतियान देखने के लिए आपको खाता, खसरा नंबर दर्ज करना होगा। आपके सामने खतियान आ जायेगा।
6 .मौजा के समस्त खातों के नाम अनुसार खतियान देखने के लिए जिस गांव को आपने चुना है उस गांव में जितने भी व्यक्ति के नाम से खतियान है उन सभी का आप नाम आ जायेगा। फिर अपने नाम पर क्लिक कर खतियान निकाल सकते हैं।

0 comments:
Post a Comment