भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन

न्यूज डेस्क: मध्य्प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे मध्यप्रदेश में दो नए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन करने जा रही हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई हैं। बहुत जल्द इसका संचालन शुरू किया जायेगा। 

खबर के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल से भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। 

आपको बता दें की पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा। इससे इस रुट पर यात्रा करने वाले लोगों को आसानी होगी। साथ ही साथ इससे समय की भी बचत होगी। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी मध्यप्रदेश में 27 जून को दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। साथ ही साथ वह वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस और रानी दुर्गावती गौरव यात्रा समापन कार्यक्रम में भी भाग लेने वाले हैं।

0 comments:

Post a Comment