बक्सर : बिहार में जमीन का खतियान कितने प्रकार के होते हैं

बक्सर : बिहार में जितने भी जमीन मौजूद हैं उन जमीनों का खतियान होता हैं। एक रिपोर्ट्स के अनुसार खतियान जमीन का एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसमें उस जमीन मालिक के सभी जमीन के बारे में जानकारी  होती हैं। खतियान में नाम के साथ साथ थाना नंबर,अंचल का नाम, जिला और राज्य का नाम, खाता नंबर खसरा नंबर, जमीन रकबा चौहद्दी होती हैं।

बिहार में जमीन का खतियान कितने प्रकार के होते हैं?

1. रैयती खतियान : रैयती खतियान के अंतर्गत बिहार के निवासी के पास जितने भी जमीन हैं उसमे उसकी जानकारी होती हैं।

2. सिकमी खतियान : आपको बता दें की बटाई हुंडा अथवा चौथाई के रूप में जमीन का बना हुआ खतियान को सिकमी खतियान कहा जाता हैं।

3. मुस्त्वाहा खतियान: दान, इनाम या उपहार में मिली जमीन का खतियान बना हैं तो उसे मुस्तफा खतियान कहां जाता है।

4. मुक्त तनाजा खतियान: बिहार में विवादित जमीन का जितना भी खतियान बनाया गया उन सभी खतियान को मुक्त तनाजा खतियान कहा जाता हैं।

5. बिहार सरकार खतियान : वैसी जमीन जो बिहार सरकार के अंतर्गत आती हैं उन सभी का जो खतियान बनाया गया उसे बिहार सरकार खतियान कहा जाता हैं।

6. भारत सरकार खतियान : केंद्र की सरकारी जमीन जैसे की रेलवे, जंगल, नदी, बांध, समुद्री क्षेत्र टापू आदि जमीन के बने खतियान भारत सरकार खतियान होता हैं।

0 comments:

Post a Comment