राजस्थान की तरफ बढ़ रहा चक्रवात, जालौर-बाड़मेर में रेड अलर्ट

न्यूज डेस्क: राजस्थान में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक चक्रवात बिपरजॉय अब गुजरात के बाद राजस्थान की तरफ बढ़ रहा हैं। जिसके कारण राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई हैं। 

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने राजस्थान के जालौर-बाड़मेर तथा आस-पास के जिलों में रेड अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ इन जिलों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती हैं। 

वहीं उदयपुर, जालौर, जोधपुर, जैसलमेर और आसपास के जिलों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई हैं। इन जिलों में भी बारिश की संभावना हैं। साथ ही साथ राजस्थान के कई जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें में गुजरात के बाद ये चक्रवात राजस्थान में असर दिखा सकता हैं। राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार तक यहां बारिश हो सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment