बक्सर के रास्ते चलेगी गुवाहाटी-बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: गुवाहाटी से बेंगलुरु जानें की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 18 जून 2023 को गुवाहाटी-बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। यह ट्रेन बक्सर के रास्ते चलाई जाएगी।

खबर के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया है की गुवाहाटी-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन वन-वे में चलाई जाएगी। यह ट्रेन गुवाहाटी से सिर्फ बेंगलुरू तक जाएगी। इस ट्रेन की वापसी गुवाहाटी नहीं हाेगी।

बक्सर के रास्ते चलेगी गुवाहाटी-बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन?

गाड़ी संख्या 05698: गुवाहाटी-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन 18 जून को रात 11:10 बजे रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन  20 जून मंगलवार को शाम 3:30 बजे बेंगलुरू स्टेशन पर पहुंचेगी।

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन कामख्या, धूपगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बरौनी जंक्शन, पाटिलपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते, प्रयागराज के छिवकी स्टेशन पर पहुंचेगी और सतना, कटनी,जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी जंक्शन, नागपुर, विजयवाड़ा जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी।

0 comments:

Post a Comment