यूपी के बलिया में बनेगी ये तीन सड़कें, टेंडर जारी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के बलिया में तीन सड़कों का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर लोक निर्माण विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। बहुत जल्द टेंडर को पूरा कर लिया जायेगा। 

खबर के अनुसार बैरिया क्षेत्र में 1.87 करोड़ से तीन सड़कों का निर्माण होगा। इसके लिए शासन के पास प्रस्ताव भेजा गया था जिसे मंजूर कर दिया गया हैं। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन सड़कों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। 

बता दें की शासन ने बैरिया क्षेत्र के तीन संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए कुल 1.87 करोड़ का प्रस्ताव स्वीकृत किया हैं। इन तीनों संपर्क मार्गों के निर्माण होने से ग्रामीण इलाकों के लोगों को काफी फायदा होगा और इससे उनका आवागवन सुगम हो जायेगा। 

यूपी के बलिया में बनेगी ये तीन सड़कें?

1 .दिघार बाजार से पियरौट मार्ग निर्माण के लिए 40 लाख की स्वीकृति मिली हैं। 

2 .सीवन टोला बाजार इब्राहिमाबाद कुकुरिया बाबा संपर्क मार्ग के लिए 74 लाख की स्वीकृति मिली हैं। 

3 .मानगढ़ स्थित पीएमजीएसवाई सड़क से गोपालनगर पंचायत भवन तक मार्ग के लिए 73 लाख की स्वीकृति मिली है।

0 comments:

Post a Comment