यूपी के सहारनपुर, मेरठ, आगरा से लेकर इटावा तक होगी बारिश

न्यूज डेस्क:  उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के सहारनपुर, मेरठ, आगरा से लेकर इटावा तक बारिश होने की संभावना हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार यूपी में बिपरजॉय चक्रवात के प्रभाव से सहारनपुर और बिजनौर में तेज बारिश हुई है। साथ ही साथ पश्चमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं भी चल रही हैं। वहीं कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।

आपको बता दें की मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आ रहा साइक्लोन अपने साथ मानसून लेकर आ रहा है। 19 जून की शाम को पूर्वी यूपी में मानसून दस्तक दे सकता है। वहीं 22 जून से इसका असर पूरे यूपी में दिखाई देगा और यहां बारिश होगी। 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट। 

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, आगरा, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा,  फिरोजाबाद, मैनपुरी, जालौन, झांसी, ललितपुर और इटावा तक बारिश का अलर्ट जारी हुआ हैं।

0 comments:

Post a Comment