गांधीनगर : गुजरात में किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

गांधीनगर : गुजरात में खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में आई चक्रवाती तूफान से कई जिलों के किसानों के फसलों को भारी नुकसान पहुंचा हैं। सरकार अब इस नुकसान की भरपाई करेगी।

खबर के अनुसार सरकार ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि चक्रवात 'बिपारजॉय' से राज्य के किसानों की फसलों, बागवानी की क्षति और मवेशियों की मौत पर मुआवजा दिया जायेगा। इसके लिए प्रभावित जिलों में विभिन्न टीमों को भेजा गया हैं। 

बता दें की ये टीमें बिपारजॉय तूफान से किसानों के हुए नुकसान का आकलन करेगी। इसके बाद फसलों के नुकसान की भरपाई की जाएगी। ताजा सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि राज्य ऊर्जा संरचना को करीब 783 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। 

वहीं तूफान संबंधी घटनाओं में 1,320 मवेशियों और 1,900 कुक्कुट पक्षियों की मौत हुई है। जबकि किसानों के फसल भी बर्बाद हुए हैं। जिन किसानों के मवेशियों की मौत हुई हैं उन्हें मुआवजा दिया जायेगा। साथ ही अन्य कई तरह के हुए नुकसान की भी सरकार के द्वारा भरपाई की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment