राजकोट में मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू

न्यूज डेस्क: गुजरात के राजकोट से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजकोट में मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई हैं। निगम के द्वारा ऐसे लोगों पर पेनी नजर रखी जा रही हैं जो मिलावट का सामान बेचते हैं।

खबर के अनुसार हाल ही में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेके सेल्स और आशा फूड्स के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं और इन दोनों फर्मों को अनिश्चित काल के लिए सील कर दिया गया हैं। जिसे लेकर राजकोट शहर में मिलावट खोरों में हड़कंप मच गया है। 

बता दें की आयुक्त द्वारा ऐसे तत्वों के विरुद्ध जीपीएमसी एक्ट 1949 की धारा 376/ए के तहत कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं जो मिलावट के सामान बेचते हैं। ऐसे इकाइयों को सील किया जाएगा और जांच रिपोर्ट में भी तेजी लाने का प्रयास भी किया जाएगा।

दरअसल आयुक्त के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे तत्वों पर पैनी नजर रख दी है और ऐसी इकाइयों को सील करना शुरू कर दिया है। बहुत जल्द शहर के कई इलाकों में अभियान चलाकर मिलावटखोरों के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment