गुजरात के सूरत में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का काम शुरू

न्यूज डेस्क: गुजरात के सूरत में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के सूरत में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार दक्षिण गुजरात इलेक्ट्रिसिटी कंपनी लिमिटेड (DGVCL) ने सूरत के पिपलोद क्षेत्र से लेकर पूरे शहर में 40 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया हैं। जल्द से जल्द इस काम को पूरा किया जायेगा और लोगों के घरों में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया जायेगा। 

आपको बता दें की डीजीवीसीएल के द्वारा सूरत शहर में कुल 2636.24 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। पहले चरण में 17.73 लाख मीटर लगेगा, फिर दूसरे चरण में 23.89 लाख मीटर समेत 40 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगेंगे।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिजली चोरी की समस्या रुकेगी। साथ ही साथ मीटर की सारी जानकारी मोबाइल पर ही उपलब्ध होगी और मोबाइल से ही ऑनलाइन उपयोग के अनुसार रिचार्ज किया जा सकेगा। मीटर रिचार्ज होगा, तभी बिजली की सप्लाई होगी।

0 comments:

Post a Comment