खबर के अनुसार कल बिहार में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। अब सरकार के द्वारा बड़े स्तर पर सीओ का तबादला किया गया हैं। इसको लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई हैं।
बता दें की इटढी बक्सर के सीओ रजनीकान्त को पटना सदर अंचल की कमान दी गयी है। जबकि सविता कुमारी को घोसवरी का सीओ बनाया गया है। वहीं, पूजा कुमारी को मनेर का अंचल अधिकारी बनाया गया हैं। इसतरह से राज्य में 478 सीओ का ट्रांसफर हुआ हैं।
0 comments:
Post a Comment