यूपी सरकार ने लिए 5 बड़े फैसले, 93 गांवों में लागू

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण पर्यटन को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के 93 गांवों में होम स्टे की सुविधा शुरू होने जा रही है। इसको लेकर सरकार के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार यूपी में होम स्टे योजना शुरू करने के लिए देवीपाटन, चित्रकूट, अयोध्या, लखनऊ व वाराणसी मंडल के 93 गांवों को चिह्नित किया गया हैं। इन गावों में होम स्टे की सुविधा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।

यूपी सरकार ने लिए 5 बड़े फैसले, 93 गांवों में लागू। 

1 .लखनऊ मंडल में होम स्टे व पर्यटन विकास के लिए कुल 23 गांवों का चयन किया गया है। 

2 .लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर खीरी, रायबरेली व उन्नाव में अन्य 17 गांव चिह्नित किया जा रहा हैं।

3 .सुल्तानपुर, बाराबंकी व अमेठी में 12 गांव, वाराणसी मंडल में वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर तथा चंदौली के 10 गांवों को चिह्नित किया गया है।

4 .अयोध्या मंडल के 19 गांव अंबेडकर नगर चुइंटियापारा, दर्वान तथा अयोध्या के अबनपुर सरोहा, अमौनी, सेवाधाट, रामपुरवा व गौराघाट को होम स्टे योजना के लिए चुना गया हैं।

5 .देवीपाटन मंडल के 17, चित्रकूट मंडल के 24 गांवों को होम स्टे के लिए चिन्हित किया जा रहा है। इन गांवो में होम स्टे के लिए ग्रामीणों तथा गाइडों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment