यूपी में बिगड़ेगा मौसम, 24 जिलों में भारी बारिश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एकबार फिर से मौसम बिगड़ने वाला हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज यानि की 27 सितंबर को यूपी के 24 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं। साथ ही साथ यूपी के लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार आज यानी 27 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश, जबकि पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर गृह के साथ तेज बारिश होने की उम्मीद है। इन जिलों में एक दो स्थान पर आसमानी बिजली भी गिर सकती हैं। 

यूपी में बिगड़ेगा मौसम, 24 जिलों में भारी बारिश। 

1 .यूपी के संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं।

2 .यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, देवरिया, गोरखपुर और बहराइच में गरज के साथ भारी बारिश और वज्रपात होने के आसार हैं।

3 .यूपी के लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भारी बारिश की संभावना है।

4 .यूपी के गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है।

5 .यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर में  बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है।

6 .यूपी के जौनपुर, गाजीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज और सिद्धार्थ नगर में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है।

0 comments:

Post a Comment