बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर 2 खुशखबरी

पटना: बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में प्रीपेड मीटर के खाते में बैलेंस रखने पर उपभोक्ता को ब्याज दिया जायेगा। इसको लेकर बिजली कंपनियों के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जीएम राजस्व, अरविंद कुमार ने बताया कि अप्रैल से जून और जुलाई से सितंबर तक इस योजना का लाभ 8 लाख 7 हजार उपभोक्ताओं को मिला है, और कंपनी ने इन उपभोक्ताओं को 2.58 लाख रुपए की छूट दी है। 

इसके अलावा, ऑनलाइन माध्यम से समय पर बिजली बिल का भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को 3.5% की अतिरिक्त बचत भी हो रही है। यह योजना उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित करती है और उन्हें बेहतर वित्तीय लाभ प्रदान करती है।

क्या होगा लाभ।

1 .स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खाते में छह महीने से अधिक समय तक 2000 रुपए या उससे अधिक का बैलेंस रखने पर उपभोक्ताओं को बैंक दर से 0.25% अधिक ब्याज मिलेगा। यह योजना उपभोक्ताओं को अधिक बचत करने का अवसर प्रदान करेगी।

2 .ग्रामीण क्षेत्र के पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष योजना है, जिसमें यदि वे तीन महीने तक लगातार बिजली बिल का भुगतान करते हैं, तो चौथे महीने में उन्हें 1% की छूट मिलेगी। उदाहरण के लिए, अगर तीन महीने में 2000 रुपए का भुगतान किया गया है, तो चौथे महीने में 20 रुपए की छूट दी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment