बिहार में बालू लदे ट्रक-ट्रैक्टर को पकड़वाने पर 10 हजार इनाम

पटना: बिहार सरकार ने अवैध बालू कारोबार पर कड़ी कार्रवाई शुरू की है। इसके लिए राज्य के सभी जिलों में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने शनिवार को हेलीकॉप्टर से बालू घाटों का औचक निरीक्षण किया और अवैध बालू उत्खनन व परिवहन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बता दें की इस अभियान के तहत सारण जिले से 3000 ट्रक बालू जब्त किया गया और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया।रकार ने घोषणा की है कि जो कोई ट्रक पकड़वाएगा, उसे 10,000 रुपये का इनाम मिलेगा, जबकि जो ट्रैक्टर पकड़वाएगा, उसे 5,000 रुपये का इनाम मिलेगा।

सरकार ने कहा हैं को ट्रक पकड़वाने वाले को 10,000 रुपये और ट्रैक्टर पकड़वाने वाले को 5,000 रुपये का इनाम मिलेगा। बिहार में शीघ्र ही करीब तीन से चार दर्जन ऐसे सामाजिक योद्धाओं को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर सरकार के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

दरअसल बिहार में यह कदम अवैध बालू व्यापार को रोकने और राज्य में बालू की उपलब्धता को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं, ताकि राज्य में हो रहे बालू के अवैध खनन को रोका जा सके।

0 comments:

Post a Comment