खबर के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 अक्टूबर से ही खरीद शुरू कर दी गई हैं। वहीं, आज यानि की 1 नवंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी धान की खरीद की जाएगी। अब प्रदेशभर के किसान अपने जिलों में धान की फसल को आसानी से बेच सकेंगे।
बता दें की चालू वित्तीय वर्ष के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये निर्धारित किया गया हैं। धान ग्रेड ए का 2320 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित हैं। किसानों को धान की उतराई, छनाई व सफाई के मद में 20 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रतिपूर्ति भी की जाएगी।
सरकारी आदेश के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 फरवरी तक धान की खरीद की जाएगी। यूपी के अयोध्या, चित्रकूट कानपुर, देवीपाटन, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, मीरजापुर, प्रयागराज संभाग और लखनऊ संभाग के लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव में 28 फरवरी तक धान की खरीद होगी।
0 comments:
Post a Comment