यूपी में इन शिक्षकों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के एडेड प्राइमरी और जूनियर के कई शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जायेगा। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश की सरकार ने 28 जून 2024 को कैबिनेट बैठक में उन शिक्षकों और कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का विकल्प देने का निर्णय लिया था जिनका विज्ञापन एक अप्रैल 2005 के पहले जारी हुआ था लेकिन नियुक्त बाद में हुई थी। 

बता दें की इस दौरान सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल और संबद्ध प्राइमरी के शिक्षकों और कार्मिकों से विकल्प नहीं मांगा गया था। लेकिन अब अपर शिक्षा निदेशक कामताराम पाल ने निर्देश जारी करते हुए इन सभी संबंधित शिक्षकों और कार्मिकों से विकल्प लेने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल उत्तर प्रदेश में एडेड प्राइमरी और जूनियर के कई शिक्षकों ऐसे हैं, जिनके चयन के लिए एक अप्रैल 2005 से पूर्व विज्ञापित जारी किया गया था। लेकिन वो बाद में नियुक्त किये गए थें। अब ऐसे शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment