हालांकि, प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर में शुरू हो कर जनवरी तक खत्म हो जाएंगी। इस बार यूपी बोर्ड में कुल 54 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में लाखों छात्र परीक्षा देंगे। इसको लेकर बोर्ड के द्वारा तैयारी की जा रही हैं।
बता दें की 2024 में बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हुई थीं, लेकिन इस बार महाकुंभ के कारण परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। हालांकि, यूपी बोर्ड ने यह भी कहा है कि रिजल्ट और मूल्यांकन समय पर ही घोषित होंगे, ताकि छात्रों को कोई असुविधा न हो।
दरअसल इस बार यूपी बोर्ड ने नकल रोकने के लिए भी विशेष तैयारियां की हैं और परीक्षा के संचालन में कड़ी निगरानी रखने का ऐलान किया है। साथ ही, बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह पहली बार परीक्षा आयोजित कर रहे हैं, जिससे परीक्षा के संचालन में और पारदर्शिता की उम्मीद की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment