यूपी में अकाउंटेंट-ऑडिटर भर्ती परीक्षा की तिथि जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर भर्ती 2024 के लिए परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। यदि आपने भी इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, तो आप आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर संबंधित नोटिस को देख सकते हैं।

वहीं, नोटिस में यह भी बताया गया है कि उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की संबंधित जानकारी अलग से वेबसाइट पर जारी की जाएगी। जबकि असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा एक सिंगल शिफ्ट में सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित होगी।

उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा, जहां से वे अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।

इसके बाद होम पेज पर "Important Links" सेक्शन में जाएं।

वहां पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

अब अपनी डिटेल्स भरकर सबमिट करें, आपके सामने एडमिट कार्ड खुल जाएगा।

अब उसे डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए उसका प्रिंट आउट आवश्य करवा ले।

0 comments:

Post a Comment