यूपी के लखनऊ में LDA के फ्लैटों पर बंपर छूट

न्यूज डेस्क: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने फ्लैटों की खरीद पर बंपर छूट की मियाद को बढ़ा दिया है। एलडीए के 50 साल पूरे होने के अवसर पर 'पहले आओ, पहले पाओ' योजना के तहत 22 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक शुरू की गई छूट को अब 30 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। 

बता दें की इस योजना के तहत फ्लैट खरीदने पर 1 लाख से 2.50 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, साथ ही एकमुश्त भुगतान पर अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि इस ऑफर के तहत पिछले 70 दिनों में 230 फ्लैट बिक चुके हैं, इसलिए छूट की समयसीमा को बढ़ा दिया गया है।

एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि विभिन्न योजनाओं में 500 से 1900 वर्गफीट के फ्लैट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 23 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक है। सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट की कीमत का 25% और सामान्य लोगों को 35% भुगतान करने पर फ्लैट का कब्जा दिया जा रहा है।

बता दें की एलडीए के विभिन्न योजनाओं जैसे गोमतीनगर, जानकीपुरम, प्रियदर्शिनी योजना (सीतापुर रोड), अलीगंज, ऐशबाग, कानपुर रोड योजना, देवपुर पारा और शारदानगर में अभी भी फ्लैट उपलब्ध हैं। इसलिए आप चाहें तो इसे खरीद सकते हैं।

फ्लैट की कीमत पर मिलने वाली छूट का विवरण इस प्रकार है:

फ्लैट की कीमत का 90% 45 दिनों में जमा करने पर 6% छूट मिलेगी। 60 दिनों में 5% छूट मिलेगी।  75 दिनों में 4% छूट मिलेगी। 90 दिनों में 3% छूट मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment