यूपी के विभिन्न सरकारी विभागों में 42 पदों पर भर्ती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 42 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी है। यह भर्ती प्रक्रिया उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रस्तुत करती है, जो उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं। उम्मीदवारों को इस भर्ती से जुड़ी सभी प्रमुख तारीखों और प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई है, ताकि वे सही समय पर आवेदन कर सकें और चयन प्रक्रिया में भाग ले सकें।

पदों का विवरण

1 . मत्स्य विभाग, सहायक निदेशक मत्स्य (7 पद)

2 .यूनानी निदेशालय, आचार्य कुल्लियात (1 पद)

3 .उत्तर प्रदेश आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, सहायक वास्तुविद (2 पद)

4 .वित्तीय प्रबंधन एवं बजट निदेशालय, शोध अधिकारी (1 पद), चिकित्सा शिक्षा विभाग, प्रवक्ता फार्मेसी (11 पद), 

5 .आयुष (होम्योपैथी) विभाग, रीडर (उपाचार्य) होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका (5 पद), रीडर (उपाचार्य) होम्योपैथी फार्मेसी (6 पद)

6 .आयुष (यूनानी) विभाग, आचार्य मुनाफेउल आजा (1 पद), प्राध्यापक (इल्मुल सैदला एवं इल्मुल अदविया) (2 पद)

कैसे करें आवेदन

UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी निकालकर निर्धारित पते पर भेजें।

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन की तिथि: 24 मार्च 2025 से शुरू

ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 24 अप्रैल 2025

ऑनलाइन आवेदन में संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि: 1 मई 2025

हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 8 मई 2025 (शाम 5 बजे तक)

0 comments:

Post a Comment