खुशखबरी की सौगात! यूपी के इन जिलों में जॉब ही जॉब

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य में दिसंबर 2025 में 25 से अधिक रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं, जहां विभिन्न योग्यता वाले उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन मेलों में 10वीं पास से लेकर आईटीआई, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, फ्रेशर और अनुभवी उम्मीदवार भी शामिल हो सकते हैं।

कहां-कहां होंगे रोजगार मेले

इस महीने रोजगार मेले अमेठी, इटावा, आगरा, गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर, बांदा, हमीरपुर, कानपुर नगर, फतेहपुर, झांसी, भदोही, बुलंदशहर और शामली सहित कई जिलों में आयोजित होंगे। इसमें सरकारी और निजी कंपनियां दोनों ही प्रतिभाग करेंगी, जिससे उम्मीदवारों के लिए विकल्प बढ़ जाएंगे।

रजिस्ट्रेशन और प्रक्रिया

रोजगार मेलों में शामिल होने के लिए उम्मीदवार रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मेलों में आने पर अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और शैक्षणिक प्रमाणपत्र साथ रखना अनिवार्य है।

रोजगार मेलों की जानकारी। 

12 दिसंबर 2025 – 1450 वैकेंसी – रायबरेली, गवर्नमेंट आईटीआई घुरवारा, डलमऊ, रायबरेली

12 दिसंबर 2025 – 610 वैकेंसी – आगरा, क्षेत्रीय रोजगार एक्सचेंज साई का टकिया क्रॉसिंग, एम.जी. रोड

12 दिसंबर 2025 – 1305 वैकेंसी – शामली, लाला इन्द्र प्रकाश जनता इंटर कॉलेज, बाबरी

12 दिसंबर 2025 – 210 वैकेंसी – कानपुर नगर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लाल बंगला महिला (आईटीआई), पाण्डू नगर, कानपुर

12 दिसंबर 2025 – 115 वैकेंसी – हमीरपुर, जिला सेवायोजन कार्यालय हमीरपुर, उत्तर प्रदेश

12 दिसंबर 2025 – 350 वैकेंसी – फतेहपुर, एसबीएस एजुटेक, मलवॉ, पिलखानी, फतेहपुर, मोबाइल नंबर- 8005383872

13 दिसंबर 2025 – 2343 वैकेंसी – मेरठ, ऑनलाइन रोजगार मेला

15 दिसंबर 2025 – 350 वैकेंसी – शामली, बाबू जवान सिंह इंटर कॉलेज, खन्द्रावली

16 दिसंबर 2025 – 50 वैकेंसी – झांसी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महिला (विश्वबैक) अंडर ब्रिज के पास सिदेश्वर नगर झांसी, (पिंक जॉब फेयर)

17 दिसंबर 2025 – 1388 वैकेंसी – अमेठी, पिंक रोजगार मेला स्थान, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, अमेठी

17 दिसंबर 2025 – 100 वैकेंसी – फतेहपुर, आरपी मिश्रा कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, बक्सर मोड, गुगौली, फतेहपुर

17 दिसंबर 2025 – 375 वैकेंसी – शामली, वीवी इंटर कॉलेज, शामली

18 दिसंबर 2025 – 181 वैकेंसी – बांदा, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय चित्रकूटधाम मंडल-बांदा

19 दिसंबर 2025 – 200 वैकेंसी – भदोही, संत रविदास नगर, क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय

22 दिसंबर 2025 – 400 वैकेंसी – गोरखपुर, आईटीआई चारगांवा, गोरखपुर, मेडिकल कॉलेज गोरखपुर

22 दिसंबर 2025 – 225 वैकेंसी – गौतमबुद्ध नगर, GITI सेक्टर-31

22 दिसंबर 2025 – 100 वैकेंसी – बुलंदशहर, वेल्सन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर

23 दिसंबर 2025 – 150 वैकेंसी – फतेहपुर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नोडल, फतेहपुर

26 दिसंबर 2025 – 250 वैकेंसी – भदोही, संत रविदास नगर जिला क्षेत्रीय कार्यालय

30 दिसंबर 2025 – 1415 वैकेंसी – अमेठी, वृहद रोजगार मेला स्थान- श्री निषादराज अखण्डानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय किटियांवा शाहगढ़, अमेठी

0 comments:

Post a Comment