दिल्ली पुलिस कर्मियों को खुशखबरी, मानद रैंक की मंजूरी

न्यूज डेस्क। दिल्ली पुलिस के हजारों जवान और अफसरों के लिए रिटायरमेंट के दिन खुशखबरी आई है। एलजी वी.के. सक्सेना ने कांस्टेबल से लेकर सब-इंस्पेक्टर तक के कर्मचारियों को रिटायरमेंट वाले दिन एक रैंक ऊपर का मानद पद देने की मंजूरी दी है। इस फैसले का उद्देश्य केवल सम्मान देना है, कोई वित्तीय या पेंशन संबंधी लाभ नहीं मिलेगा।

कौन-कौन पाएंगे मानद रैंक

रिटायरमेंट पर प्रमोशन केवल नाममात्र होगा, लेकिन इसका सम्मान बेहद महत्वपूर्ण है।

सब-इंस्पेक्टर → मानद इंस्पेक्टर

एएसआई → मानद सब-इंस्पेक्टर

हेड कांस्टेबल → मानद एएसआई

कांस्टेबल → मानद हेड कांस्टेबल

इस मानद पद का लाभ सिर्फ रिटायरमेंट के दिन मिलेगा ताकि जवान गर्व के साथ सेवा समाप्त कर सकें।

पात्रता शर्तें

इस सम्मान को पाने के लिए कुछ शर्तें पूरी करना अनिवार्य है। अपने वर्तमान पद पर कम से कम 2 साल की सेवा हो। पिछले 5 सालों में APAR (परफॉर्मेंस रिपोर्ट) अच्छी हो। सेवा के दौरान किसी भी प्रकार की सख्त सजा न हुई हो। इस फैसले से दिल्ली पुलिस के 88,000 से अधिक कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। खासतौर पर यह सम्मान लोअर रैंक के जवानों और अफसरों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

पूर्व दृष्टांत और महत्व

आपको बता दें की गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) और असम राइफल्स के कर्मचारियों को भी मई 2025 में रिटायरमेंट पर एक रैंक ऊपर का मानद पद देने की मंजूरी दी थी। उसी की तर्ज पर दिल्ली पुलिस ने प्रस्ताव भेजा और एलजी सक्सेना ने इसे तुरंत मंजूरी दे दी।

0 comments:

Post a Comment