न्यूज डेस्क: कोरोना वायरस के कारण देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। इस लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है। लोगों की आमदनी प्रभावित हो रही है। ऐसे में लोगों को इस संकट में मदद करने के लिए RBI ने बैंकों से अपील कि है कि वो कर्जदारों को होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन, किसान लोन आदि की तीन महीने की EMI में राहत दें. 27 मार्च को RBI ने बैंकों से लोन की ईएमआई पर 3 महीने की मोरटोरियम प्रदान करने के निर्देश दिया। इस निर्देश के बाद लगभग सभी सरकारी और निजी बैंकों ने लोनो लेने वाले ग्राहकों को राहत देते हुए उन्हें 3 महीने की EMI से राहत दी। ऐसे में बहुत से लोग ये जानना चाहते हैं कि इस EMI की राहत का लाभ वो कैसे उठा सकते हैं? इसके लिए क्या शर्तें होंगी? इससे उन्हें क्या लाभ मिलेगा? आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
तीन महीने की ईएमआई भरने से राहत का लाभ अगर आप उठाना चाहते हैं तो आपको बैंक को ईमेल के जरिए इसकी जानकारी देनी होगी। हालांकि कुछ बैंकों ने इसे ऑटोमेटिक बी करने का विकल्प दिया है। सामाव्य तौर पर अगर आप इस विकल्प का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको बैंक को ईमेल कर बताना होगा कि वे इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं। इस ईएमआई मोरटेरियम का लाभ उठाकर आप 1 मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक कर्ज की ईएमआई से राहत पा सकते हैं।
कौन उठा सकता है कि इस सुविधा का लाभ।
अगर आपने अपने बैंक होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन, किसान लोन या कोई भी लोन लिया है तो इस ईएमआई मोटेरियम का लाभ उठा सकते हैं। 1 मार्च 2020 से पहले टर्म लोन लेने वाले सभी ग्राहक इस राहत का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त सभी कृषि ऋण और बैंक की सतत आजीविका पहल के तहत माइक्रोफाइनेंस ग्राहक भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। वहीं इसका लाभा कॉरपोरेट और एसएमई ग्राहकों को भी दिया गया है।
EMI में छूट लेने पर क्या होंगे फायदे।
लॉकडाउन की स्थिति में EMI में अगर तीन महीने की छूट लेते हैं तो आपके ये तीन EMI आगे के भुगतान में जोड़ दिया जाएगा। मतलब ये कि बैंक 31 मई 2020 तक कोई ईएमआई भुगतान नहीं लेगा, लेकिन इन तीन महीनों की ईएमआई मूल बकाया पर जोड़कर लेगा। आपके लोन की अवधि तीन महीने बढ़ जाएगी। वहीं अगर आप इस ईएमआई की राहत नहीं लेते हैं और भुगतान करते हैं तो आपको कुछ भी अतिरिक्त लेने की जरूरत नहीं है। यानी अगर आप EMI मोरटोरियम का लाभ उठाते हैं तो आपके लोन की अवधि 3 महीने बढ़ जाएगी। वहीं इन 3 महीने के दौरान लगने वाला ब्याज आगे वसूला जाएगा। आपकी बाकी बची EMI के साथ ब्याज को एडजस्ट किया जाएगा।
कैसे उठा सकते हैं EMI में छूट का लाभ।
हर बैंक ने इसके लिए ईमेल, वेबासइट, ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध की है। वहीं एचडीएफसी ग्राहक 022-50042333 या 022-50042211 पर कॉल कर इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी आपको बैंक की वेबसाइट पर मिल जाएगी।
0 comments:
Post a Comment