बिहार सरकार का सख्त आदेश, बाहर से आने वालों को गांवों में घुसने से रोकें

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों से बिहार सरकार चिंतित हो गई हैं। ये मामले ज्यादा तर बाहर से आने वाले लोगों के कारण फ़ैल रही हैं। इसे देखते हुए बिहार सरकार ने सभी पंचायतों को आदेश दिया हैं की गांव में घुसने वाले लोगों को रोका जाए ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके। 
आपको बता दें की बिहार पंचायती राज विभाग ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किया है।  विभाग ने कहा है कि दूसरे राज्यों से बिहार आ रहे लोगों को हर हाल में समीप के क्वारनटाइन कैंप में ही रखवाने की व्यवस्था वहां की ग्राम पंचायतों द्वारा कराई जाये। किसी भी परिस्थिति में क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के पहले किसी को गांव में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाय। 

साथ ही साथ सरकार ने बिहार के सभी ग्राम पंचायतों को यह भी कहा गया है कि वो लाउडस्पीकर के माध्यम से भी इस संबंध में लोगों को जागरूक करें। सभी पंचायत प्रतिनिधि का सहयोग इस कार्य में लिया जाय। ज्ञात हो कि पंचायतों में स्कूलों में क्वारंटाइन कैंप बनाए गए हैं, जहां पर ऐसे लोगों को रहने, भोजन और चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही साथ इन लोगों पर कड़ी नजर भी रखी जाएं ताकि कोरोना की चेन टूट सके और संक्रमण फैलने से रुक सके। 

0 comments:

Post a Comment