न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जो राज्य के लोगों के लिए बेहद चिंताजनक हैं। इस राज्य में प्रतिदिन काफी मात्रा में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी हैं की नालंदा जिले में एक प्रवासी मजदूर की कल मौत हो गई थी। आज आई जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे लोगों में डर का महौल बन गया हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 14 हो गया है। इस संख्या में वृद्धि भी हो सकती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार कोरोना के इस बढ़ते ग्राफ और संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। अब तक बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2968 हो गई हैं। जिन मुहल्ले में कोरोना की पुष्टि हो रही हैं प्रशासन के द्वारा उन मुहल्ले को सील किया जा रहा हैं। ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके।
0 comments:
Post a Comment