चीन के खिलाफ ऑपरेशन 5-EYES, दुनिया में अब बेनकाब होगा चीन

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में कोरोना वायरस एक बड़ी समस्या बन गयी हैं। ये वायरस चीन के वुहान शहर से निकला हैं। दुनिया के बहुत से वैज्ञानिक इस बात से हैरान हैं की ये वायरस अचानक से कैसे उत्पन हो गया। तो कुछ वैज्ञानिकों का मानना हैं की ये वायरस चीन के वुहान लैब में तैयार किया जा रहा था। इसी बात को जानने के लिए दुनिया ने बड़े देश चीन के खिलाफ ऑपरेशन 5-EYES शुरू किया हैं। 
मिली जानकारी के अनुसार 5-EYES' एक खुफिया नेटवर्क का नाम है। इस '5-EYES' नेटवर्क में अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूज़ीलैंड की खुफिया एजेंसियां शामिल हैं। आसान भाषा में इसे आप इन 5 देशों की खुफिया एजेंसियों के बीच का गंठबंधन भी कह सकते हैं। 

ऑपरेशन 5-EYES में शामिल एजेंसी। 
दुनिया की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी CIA

इंग्लैंड की ख़तरनाक खुफिया एजेंसी MI-6

ऑस्ट्रेलिया की सीक्रेट इंटेलिजेंस सर्विस ASIS

न्यूज़ीलैंड की सीक्रेट इंटेलिजेंस सर्विस NZSIS

कनाडा की ख़ुफ़िया एजेंसी CSIC

आपको बता दें की दुनिया की इन पांच शातिर खुफिया एजेंसियों ने मिलकर चीन को बेनकाब करने का बीड़ा उठाया है। ये एजेंसी इस बात का पता लगा रहे हैं की कोरोना वायरस इस दुनिया में कैसे आया। ऑपरेशन 5-EYES ना सिर्फ चीन की पोल खोलेगा बल्कि दुनिया को ये बताएगा कि आखिऱ चीन से निकले उस कोरोना का सच क्या है। क्या इसे चीन ने बनाया हैं और अगर इसे बनाया है तो चीन का मकसद क्या हैं। 

0 comments:

Post a Comment