न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में लगभग सभी लोग गैस सिलेंडर का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए करते हैं। लेकिन सबसे बड़ी परेशानी तब आती हैं जब गैस खत्म हो जाता हैं और फिर इसे बुक कराने के लिए एजेंसी जाना पड़ता हैं।
इसी बीच एक अच्छी खबर आ रही हैं की ग्राहक अब अपना गैस सिलेंडर Whatsapp से भी बुक कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीपीसीएल के विपणन निदेशक अरुण सिंह ने एप को जारी करते हुए कहा कि व्हट्एप के जरिये एलपीजी बुकिंग करने के इस प्रावधान से ग्राहकों को और आसानी होगी तथा इससे किसी भी प्रकार के परेशानी का भी सामना करना नहीं पड़ेगा।
कैसे करें बुक।
बीपीसीएल ने एक वक्तव्य में कहा कि मंगलवार से भारत गैस के देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी व्ह्टसएप के जरिये खाना पकाने का गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि व्हट्सएप पर बुकिंग बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर --1800224344 पर ग्राहक के कंपनी के पास पंजीकृत मोबाइल नंबर से कर सकते हैं।
आपको बता दें की व्हट्एप के जरिये बुकिंग करने के बाद ग्राहक को बुकिंग होने का संदेश प्राप्त होगा। इसके बाद तय समय पर ग्राहक को सिलेंडर गैस प्राप्त हो जाएगा।
इसी बीच एक अच्छी खबर आ रही हैं की ग्राहक अब अपना गैस सिलेंडर Whatsapp से भी बुक कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीपीसीएल के विपणन निदेशक अरुण सिंह ने एप को जारी करते हुए कहा कि व्हट्एप के जरिये एलपीजी बुकिंग करने के इस प्रावधान से ग्राहकों को और आसानी होगी तथा इससे किसी भी प्रकार के परेशानी का भी सामना करना नहीं पड़ेगा।
कैसे करें बुक।
बीपीसीएल ने एक वक्तव्य में कहा कि मंगलवार से भारत गैस के देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी व्ह्टसएप के जरिये खाना पकाने का गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि व्हट्सएप पर बुकिंग बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर --1800224344 पर ग्राहक के कंपनी के पास पंजीकृत मोबाइल नंबर से कर सकते हैं।
आपको बता दें की व्हट्एप के जरिये बुकिंग करने के बाद ग्राहक को बुकिंग होने का संदेश प्राप्त होगा। इसके बाद तय समय पर ग्राहक को सिलेंडर गैस प्राप्त हो जाएगा।
0 comments:
Post a Comment