न्यूज डेस्क: बिहार में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फ़ैल रहा हैं। जिसको लेकर WHO ने बिहार को आगाह किया हैं। उसने कहा है की अगर इन राज्य में स्थिति पर नियंत्रण नहीं किया तो हालात भयावह और चिंताजनक हो जाएंगे। इससे यहां काफी लोग कोरोना वायरस के शिकार हो सकते हैं।
दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि भारत के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है और बिहार में भी पिछले कुछ दिनों में जो हालात बनते दिख रहे हैं, और जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो राज्य के लोगों के लिए चिंताजनक है। कोरोना का संक्रमण बिहार के ग्रामीण इलाकों तक पहुंच रहा हैं। सरकार को इसपर ध्यान देने की जरुरत हैं।
आपको बता दें की WHO के आगाह के बाद बिहार में विपक्ष ने मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने आरोप लगाया है कि सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है, लेकिन उसके अधिकारियों में सोशल डिस्टेंसिंग का सही ढंग से पालन करवाने का सामर्थ्य नहीं है। सरकार को WHO की बातों पर ध्यान देना चाहिए।
0 comments:
Post a Comment