बिहार के सरकारी कर्मियों को बड़ी राहत, जल्द मिलेगा वेतन

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी करने वाले सरकारी कर्मियों को बिहार सरकार बड़ी राहत दे सकती हैं। सरकारी आवेदश के अनुसार सभी विभाग को ये सुचना भेज दी गयी हैं की अपने कर्मियों को जल्द ही उनका पूरा वेतन दिया जाय। मई के अंत तक सभी सरकारी कर्मी को वेतन मिल सकता हैं। 
सरकार ने आदेश दिया हैं की बिहार में किसी कर्मी के वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी। साथ ही साथ उन्हें लॉकडाउन का पूरा वेतन दिया जायेगा। लाॅकडाउन अवधि में अपने निर्धारित मुख्यालय में उपस्थित रहने वाले वैसे सभी कर्मियों को जो भले ही प्रत्येक कार्यदिवस को निर्धारित अवधि में कार्यालय में उपस्थित नहीं रहे हो, को वेतन का भुगतान किया जाएगा। 

लेकिन बिहार सरकार ने ये भी कहा है की  बिना अवकाश स्वीकृत कराए और अनुमति लिए मुख्यालय से बाहर रहने वाले कर्मियों को वापस आने और नियमानुसार अनुमान्य अवकाश स्वीकृत कराने के बाद ही लाॅकडाउन अवधि का वेतन भुगतान किया जाएगा। इसके बारे में सभी कर्मचारियों को पूरी जानकारी होनी चाहिए। 

0 comments:

Post a Comment